Saturday , September 14 2024

मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में खुद को बताया पाक साफ

दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर देश के कई राज्यों में 30 से अधिक ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और सीबीआई जांच का सामना कर रहे मनीष सिसोदिया ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक बार फिर खुद को पाक साफ बताया तो ईडी की छापेमारी पर मुस्कुराते हुए तंज कसा और कहा कि उन्हें स्कूल के चार नक्शे और मिल जाएंगे।

दिल्ली के सराय काले खां में एक फ्लाईओवर की शुरुआत के लिए पहुंचे मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ”पहले इन्होंने सीबीआई की छापेमारी की, उसमें कुछ नहीं निकला। अब ईडी के छापे में भी कुछ नहीं निकलेगा। पूरी कोशिश है कि बस किसी तरह जो देश में शिक्षा का माहौल बना, अरविंद केजरीवाल काम कर रहे हैं, उनको रोक दिया जाए। ये रोक नहीं पाएंगे, सीबीआई यूज कर लें, ईडी यूज कर लें। लेकिन ये शिक्षा के काम को रोक नहीं पाएंगे। मेरे पास कुछ है नहीं, मैंने ईमानदारी से काम किया है। उन्हें चार स्कूलों के नक्शे और मिल जाएंगे।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com