Monday , October 7 2024

वामपंथी मीडिया ग्रुप NDTV में अडाणी ग्रुप ने 29% हिस्सेदारी खरीदी

वामपंथी मीडिया ग्रुप NDTV में अडाणी ग्रुप ने 29% हिस्सेदारी खरीद ली है। इसके बाद से ही कई तरह की चर्चाएं चलने लगी हैं, कयास यहां तक लगाए जा रहे हैं कि अडाणी ग्रुप द्वारा NDTV को खरीदते ही एंकर रवीश कुमार टीवी चैनल से इस्तीफा दे सकते हैं। इस बीच खुद रवीश कुमार ने ही इन अटकलों पर जवाब दिया है। रवीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘माननीय जनता, मेरे इस्तीफ़े की बात ठीक उसी तरह अफ़वाह है, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे इंटरव्यू देने के लिए तैयार हो गए हैं और अक्षय कुमार बंबइया आम लेकर गेट पर मेरा इंतज़ार कर रहे हैं।’

इतना ही नहीं रवीश ने अपने ट्वीट में खुद को दुनिया का पहला और सबसे महंगा जीरो TRP एंकर भी बताया है। बता दें कि अडाणी ग्रुप द्वारा NDTV की हिस्सेदारी ख़रीदे जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। बड़ी तादाद में लोग मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों की राय भी बंटी हुई दिखाई दे रही है। कुछ लोगों ने रवीश कुमार को अच्छा पत्रकार करार देते हुए उनका समर्थन किया है। वहीं, कुछ लोग रविश कुमार की सेलेक्टिव रिपोर्टिंग के लिए उन्हें घेर भी रहे हैं।

लोग रविश के ट्वीट पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं, निखिल रेड्डी ने लिखा है कि, ‘कभी उमर खालिद को मासूम कह देना, कभी एयर स्ट्राइक पर भारतीय सेना से सबूत मांग लेना। बिल्कुल रवीश कुमार जैसा निर्लज पत्रकार पूरे देश में नहीं है।’ गरिमा ने लिखा कि, ‘बड़े दुःख की बात है। हम तो आपका इंतज़ार Zee News पर कर रहे थे।’ ऋषि बागरी ने लिखा कि, ‘रविश कुमार ने इस्तीफ़ा देने से मना किया. कहा कि उसे अड़ानी की नौकरी मंज़ूर है।’

रोहित श्रीवास्तव ने लिखा कि, ‘रविश जी आप मोदी जी से इतना सड़े क्यू है? क्या आठ साल में उन्होंने कोई ऐसा काम नही किया जिसकी आप दो शब्द तारीफ़ कर पाए? मैं जानता हूँ आपकी और उनकी कोई ज़मीन के हक़ की लड़ाई नहीं है पर किसी के लिए इतनी नकरात्मकता कि सब काला ही दिखे ये कहा तक सही है?’ निशांत ने लिखा कि, ‘आपका ट्वीट साफ दर्शाता है कि आप अडानी की रोटी खाने को तैयार है। दुनिया का पहला बिका हुआ पत्रकार कहा जा सकता है आपको, रबिश बाबू।’

बहरहाल, रविश कुमार को लेकर सोशल मीडिया पर जो भी चल रहा हो, लेकिन अडाणी ग्रुप के NDTV में हिस्सेदारी खरीदने के फैसले ने  शेयर बाजार में हलचल मचा दी है। NDTV के शेयरों में बड़ा उछाल देखा जा रहा है। मंगलवार को NDTV का शेयर 366 रुपये पर बंद हुआ था, मगर, बुधवार की सुबह ही इसमें फिर से तेजी देखने को मिली है। फिलहाल यह 388 रुपये पर कारोबार कर रहा है। NDTV के शेयरों में इस साल 300 फीसदी से अधिक का उछाल देखने को मिला है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com