Monday , October 7 2024

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी ने राकेश टिकैत को लेकर कही ये बात, बोले- दो बार चुनाव लड़ा…

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी एक बार फिर चर्चा में हैं. उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें वे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. अजय कुमार मिश्रा टेनी अपने समर्थकों से कहते नजर आ रहे हैं, ”राकेश टिकैत दो कौड़ी का आदमी है. दो बार चुनाव लड़ा, दोनों बार जमानत जब्त हो गई. इसलिए मैं ऐसे लोगों का जवाब नहीं देता हूं. राकेश टिकैत जैसे कितने भी लोग आ जाएं, मुझे फर्क नहीं पड़ता.”

दरअसल, अजय कुमार मिश्रा अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने हर कदम पर समर्थन देने के लिए अपने समर्थकों को धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा, आप लोगों ने मेरा नाम वहां तक पहुंचा दिया कि मैं दुनिया से लड़ रहा हूं. चाहें छद्म मीडिया हो, छद्म किसान हों, ऐसे गैर राष्ट्रवादी राजनीतिक दल, विदेशों में हमारे दुश्मन, आतंकी हों, कनाडा और पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी हैं, मैं नहीं समझता था कि आपने मेरा नाम वहां तक पहुंचा दिया है.

राकेश टिकैत दो बार चुनाव हारे- मिश्रा

अजय मिश्रा ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, आपकी ताकत के दम पर कितने भी राकेश टिकैत जैसा कोई भी आया, कोई कुछ नहीं कर पाया. मैं अच्छे से जानता हूं कि राकेश टिकैत दो कौड़ी का आदमी है. दो बार चुनाव लड़ा, दोनों बार जमानत जब्त हो गई. इसलिए मैं ऐसे लोगों का जवाब नहीं देता हूं. मैंने अपने जीवन में कोई गलत काम नहीं किया. मैं सही के लिए लड़ रहा हूं. मैंने 100 रुपए में 1 पैसे का गलत काम नहीं किया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com