सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह कहते हैं कि ‘मैंने हमारे लोगों को बड़ी छूट दे रखी है। मारो और हम बरी करवा देंगे, तुम्हारी जमानत भी करवा देंगे।’
अलवर मॉब लिंचिंग मामले में भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा अपने बयान को लेकर घिरते नजर आ रहे हैं। आहूजा ने कहा था कि यह पहली बार हुआ है कि जब उन लोगों ने एक मारा है और अब तक हमने पांच मारे हैं। तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने इसे लेकर बीजेपी पर तंज कसा है।
मोइत्रा ने ट्वीट करके कहा, ‘रविवार की सुबह बीजेपी की टू-डू लिस्ट: बिलकिस के बलात्कारियों का स्वागत करने वाले स्क्वाड को गुजरात से राजस्थान भेजिए जहां वे इस नए हीरो को माला पहनाएंगे, जो 5 लोगों को मारने का दावा कर रहा है।’
ज्ञानदेव आहूजा का वीडियो वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह कहते हैं कि ‘मैंने हमारे लोगों को और कार्यकर्ताओं को बड़ी छूट दे रखी है। मारो, बरी भी करवा देंगे, जमानत भी करवा देंगे। आंदोलन चलाने वाले चलाते हैं, आंदोलन की कूटनीति तैयार करनी पड़ती है।’
बिलकिस के दोषियों को पहनाई गई फूल-माला
बता दें कि गोधरा कांड के बाद 2002 में दंगों के दौरान बिलकिस बानो से सामूहिक बलात्कार हुआ था। इस मामले में उम्रकैद की सजा पाए सभी 11 दोषियों को बीते सोमवार को गोधरा उप-कारागार से रिहा कर दिया गया। गुजरात सरकार ने अपनी क्षमा नीति के तहत इनकी रिहाई की मंजूरी दी। जेल से बाहर आने के बाद विश्व हिंदू परिषद के स्थानीय दफ्तर में उनका फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया था।