Monday , September 16 2024

एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने विदेशी महिला की पर्स से जब्त किया कोकीन

अफ्रीकी देश सिएरा लियोन की रहने वाली महिला अपने पर्स में छुपाकर कोकीन लाई थी। वह इथोपिया एयरलाइसं की उड़ान संख्या ईटी-610 से भारत पहुंची थी। अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर एक विदेशी महिला की पर्स से 500 ग्राम कोकीन जब्त किया है। कोकीन की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है।

अधिकारियों ने बताया, अफ्रीकी देश सिएरा लियोन की रहने वाली महिला अपने पर्स में छुपाकर कोकीन लाई थी। वह इथोपिया एयरलाइसं की उड़ान संख्या ईटी-610 से भारत पहुंची थी। अधिकारियों ने बताया, महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, उससे पूछताछ जारी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com