अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद चीन-ताइवान के बीच तवान बढ़ गया है। चीन लगातार द्वीपीय देश ताइवान की सीमा पर जल और हवाई क्षेत्र में सैन्य अभ्यास कर रही है। इन सब के बीच रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि आधुनिक पनडुब्बियों का एक नया बेड़ा ताइपे को बीजिंग के खिलाफ जल क्षेत्र में मजबूत प्रतिरोध बनाने में सहायक हो सकता है.

गुरुवार को प्रकाशित आरटीआई की रिपोर्ट में विशेषज्ञों ने कहा कि नए पनडुब्बियों से ताइवान को चीन को रोकने में मदद मिलेगी।
स्वदेशी पनडुब्बी लॉंच करेगा ताइवान
बता दें कि ताइवान का पहला स्वदेशी पनडुब्बी इस साल के सितंबर में लांच होने की संभावना है। प्राग स्थित थिंक टैंक एसोसिएशन फॉर इंटरनेशनल अफेयर्स में ताइवान की रक्षा क्षेत्र को लेकर काम करने वाले शोधकर्ता माइकल थिम ने कहा कि ताइवान का स्वदेशी रक्षा पनडुब्बी कार्यक्रम आवश्यक है। हालांकि, यह पनडुब्बियां अपने दम पर चीनी आक्रमण को नहीं रोकने में सक्षम नहीं है, लेकिन वे एक मजबूत निवारक बल का गठन करती हैं.
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal