Sunday , May 19 2024

देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी, 24 घंटे में आए इतने मामले

देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15754 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 15220 कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

दिल्ली में कोरोना वायरस ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15,754 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि कल यानी 18 अगस्त को देश में संक्रमण के 12,608 मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 15,220 लोग रिकवर भी हुए हैं। कोरोना के एक्टिव केस 1,01,343 से बढ़कर 1,01,830 हो गए हैं। देश में अभी दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.47% है।

मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोरोना के कुल 4 करोड़ 43 लाख 14 हजार 618 मामले सामने आ चुके हैं। कुल 4 करोड़ 36 लाख 85 हजार 535 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा अब तक 5 लाख 27 हजार 253 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,754 नए मामले सामने आए और 15,220 लोग ठीक हुए। अभी देश में कोरोना के सक्रिय मामले 1,01,830 हैं और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.47% है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com