Akshay kumar और Aamir khan की फिल्मों को ट्रोल करने के बाद अब ट्रोलर्स के निशाने पर शाहरुख खान और सलमान खान आ गए हैं। सोशल मीडिया पर ‘बॉयकॉट पठान’ और ‘बायकॉट टाइगर 3’ ट्रेंड छाया हुआ है।
सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स की ओर से चलाए जा रहे ट्रेंड्स देखकर यह लगा रहा है कि ये लोग बॉलीवुड को बरबाद करके ही दम लेंगे। आमिर खान, अक्षय कुमार और आलिया भट्ट की फिल्मों को बायकॉट करने की मुहीम चलाने के बाद अब ट्रोलर्स के निशाने पर सलमान और शाहरुख खान है।
फिल्मों को फ्लॉप करवाने का दावा कर, मना रहे हैं जीत का जश्न
यह जानकार बॉलीवुड फिल्ममेकर्स को दुख हो सकता है कि ट्रोलर्स बायकॉट ट्रेंड के कारण फिल्म बिजनेस हो रहे नुकसान का जश्न भी मना रहे हैं। आपको बता दें बॉक्स ऑफिस पर केवल आमिर की लाल सिंह चड्ढा ही नहीं बल्कि बाकी रिलीज फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भी खराब रही है। सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे #BoycottPathaanMovie के तहत बहुत से यूजर्स शाहरुख की अपकमिंग फिल्म को
पूरी तरह से बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने तो ये तक लिखा है कि अगर शाहरुख की पठान हिट हो गई तो कल को ये तैमूर, औंरगजेब और बिन लादेन जैसों की भी हीरो बनाकर पेश कर देगें।