कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की मौत हुई है। वहीं 14917 नए मामले सामने आए हैं। देशभर में रविवार को डेली पाजिटिविटी रेट 3.69 था जबकि आज यह 7.52 फीसदी पहुंच चुका है।
सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के ताजा आंकड़े जारी किए, जिसके तहत कोरोना वायरस के मामलों में पिछले दिन की तुलना में बढ़त दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 14,917 नए संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। इसी के साथ देश में एक्टिव कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,17,508 हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे के दौरान 32 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। इनमें केरल में 4 लोगों की मौत हुई।
डेली पॉजिटिविटी दर में इजाफा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान Covid-19 के सक्रिय मामलों में पिछले दिन के मुकाबले 647 मरीजों की बढ़त दर्ज की गई है। इस दौरान पॉजिटिविटी दर 7.52 फीसदी दर्ज की गई। वहीं हफ्ते भर का पॉजिटिविटी दर 4.65 फीसदी रहा। जबकि रविवार को देश में डेली पाजिटिविटी रेट 3.69 प्रतिशत और वीकली पाजिटिविटी रेट 4.57 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
कोरोना की मृत्यु दर में कमी
रविवार सुबह के आंकड़ों में कोरोना के 14,092 नए मामले की पुष्टि हुई थी। हालांकि, मृत्यु दर में पिछले दिन की तुलना में आज कमी आई है। रविवार को जहां 41 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवाई, तो सोमवार को 32 लोगों की मौत हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 98.54 प्रतिशत रहा। देशभर में अबतक कोरोना से 4 करोड़, 42 लाख, 68 हजार, 381 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें 4,36,23,804 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं, देश में 5,27,069 लोगों की कोरोना से अबतक मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक के आंकड़े के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की दर 0.27 प्रतिशत है।कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 208.25 करोड़ कोविड टीकों की खुराक दी जा चुकी हैं।