Friday , April 26 2024

शासन ने संयुक्‍त सचिव सुरेंद्र रावत को दिया उत्‍तराखंड अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग के सचिव का प्रभार..

 Uksssc Paper Leak Case  शासन ने उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी को तत्‍काल प्रभाव से हटा दिया है। साथ ही संयुक्‍त सचिव सुरेंद्र रावत को उत्‍तराखंड अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग के सचिव का प्रभार दिया गया है।

भर्ती घोटाले के बाद UKSSSC के अध्‍यक्ष दिया था इस्‍तीफा

स्नातक स्तर की भर्ती परीक्षा में नकल और पेपर लीक का मामला उजागर होने से चर्चाओं में चल रहे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के अध्यक्ष एस. राजू ने बीते दिनों त्यागपत्र दे दिया था।

 

jagran

इन 17 आरोपितों को हो चुकी है गिरफ्तारी

  • शूरवीर सिंह चौहान, कुलवीर सिंह (स्वामी डेल्टा कोचिंग सेंटर करनपुर देहरादून)।
  • मनोज जोशी (बर्खास्त पीआरडी जवान)।
  • गौरव नेगी, जयजीत दास (प्रोग्रामर, आरएमएस टेक्नो सोल्यूशन लखनऊ)।
  • मनोज जोशी (न्यायिक कर्मचारी सितारगंज)।
  • अभिषेक वर्मा (कर्मचारी आरएमएस टेक्नो सोल्यूशन लखनऊ)।
  • दीपक चौहान (मेडिकल यूनिवर्सिटी एचएनबी सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)।
  • भावेश जगूड़ी (मेडिकल यूनिवर्सिटी एचएनबी सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)।
  • दीपक शर्मा, अंबरीष कुमार (ऊधमसिंह नगर में तैनात उत्तराखंड पुलिस का आरक्षी)।
  • महेंद्र चौहान (न्यायिक कर्मचारी नैनीताल)।
  • हिमांशु कांडपाल (न्यायिक कर्मचारी रामनगर)।
  • तुषार चौहान, गौरव चौहान (अपर निजी सचिव लोनिवि)।
  • सूर्य प्रताप सिंह (अपर निजी सचिव न्याय विभाग)।
  • शिक्षक तनुज शर्मा (वर्तमान में रायपुर चौक देहरदून निवासी)

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com