Friday , March 29 2024

अध्यक्ष सदानंद तानावाडे ने कहा-पछता रहे हैं BJP को छोड़ दूसरी पार्टियों का दामन थामने वाले..

गोवा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तानावाडे (Sadanand Tanavade) ने कहा है कि इस साल की शुरुआत में राज्य विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी से निकल दूसरे  दलों में शामिल होने वालों को अब पछताना पड़ रहा है। दरअसल ऐसे नेताओं की नजर राज्य के मुख्यमंत्री पद पर थी। मापुसा में रिपोर्टरों से बात करते हुए तानावाडे ने कहा कि कुछ  BJP के नेताओं ने पार्टी को छोड़ दिया था। इनका मानना था कि कांग्रेस की चुनाव में जीत होगी। उनकी यह सोच गलत थी कि चुनाव के बाद BJP राज्य में सरकार का गठन नहीं कर सकेगी।

40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में अभी BJP के 20 सदस्य, कांग्रेस के 11, आम आदमी पार्टी (AAP) के दो, MGP के दो , स्वतंत्र तीन और गोवा फारवर्ड पार्टी (GFP) के एक और RGP (Revolutionary Goans Party) के एक सदस्य हैं।

तानावाडे ने बताया, ‘हमने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन उनका मानना था कि राज्य में सरकार का गठन कांग्रेस करेगी और यह सोचकर उसमें चले गए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन कांग्रेस की जीत नहीं हुई। BJP ने 20 सीटों पर जीत हासिल की और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) व निर्दलीय दलों के साथ मिलकर स्थायी सरकार का गठन कर लिया। इसलिए जिन्होंने हमें उस वक्त छोड़ा अब पछता रहे हैं।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com