Wednesday , October 9 2024

होंडा ने डियो स्पोर्ट्स स्कूटर किया लॉन्च, जानिए बेहतरीन फीचर्स और कीमत

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने Dio स्कूटर का नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इसे होंडा डियो स्पोर्ट्स (Honda Dio Sports) नाम दिया गया है। इस लिमिटेड एडिशन स्कूटर की कीमत 68,317 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट की है। जबकि इसके डीलक्स वेरिएंट की कीमत 73,317 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

जैसा कि नाम से ही पता लग रहा है, यह स्कूटर सीमित अवधि के लिए ही उपलब्ध होगा। आकर्षक कामोफ्लॉज ग्राफिक्स और स्पोर्टी रैड रियर सस्पेंशन के साथ डिज़ाइन किया गया नया डियो स्पोर्ट्स दो नए कलर्स में पेश किया गया है- स्ट्रोन्टियम सिल्वर मैटेलिक विद ब्लैक और स्पोर्ट्स रैड विद ब्लैक जो स्टैण्डर्ड और डीलक्स दोनों वेरिएन्ट्स में उपलब्ध है।

होंडा डियो स्पोर्ट्स को होंडा डीलरशिप और ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। स्कूटर स्पोर्टी ग्राफिक्स और स्पोर्ट रेड रियर सस्पेंशन के साथ आता है। हालांकि, इनके अलावा, स्कूटर का मूल सिल्हूट और अन्य मैकेनिकल बिट्स रेग्युलर मॉडल के जैसे ही हैं। डीलक्स वेरिएंट स्पोर्टी अलॉय व्हील्स पर चलता है। राइडर की सुविधा के लिओ होंडा डियो स्पोर्ट्स में फ्रंट पॉकेट दी गई है। 

इसमें 110 सीसी PGM-FI इंजन, एन्हान्स्ड स्मार्ट पावर और कई सुविधाजनक फीचर्स जैसे टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, इंटेग्रेटेड ड्यूल फंक्शन स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, पासिंग स्विच एवं साईड स्विच इंडीकेटर (इंजन कट-ऑफ के साथ) दिए गए हैं। इसके अलावा आपको कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (सीबीएस) विद इक्वीलाइज़र और 3-स्टैप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और बेहतर माइलेज के लिए 3-स्टैप इको इंडीकेटर भी मिल जाते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com