Wednesday , September 18 2024

आज यूपी-बिहार के कई जिलों में तेज बारिश की है संभावना, पढ़े पूरी खबर

देश के अधिकांश राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार यानी 1 अगस्त को कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain Alert) की संभावना है। आईएमडी ने उत्तर प्रदेश (UP Rains), उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, बिहार (Bihar Rains), झारखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राजधानी दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में आज बादल छाए रहेंगे, कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ बूंदाबादी भी हो सकती है। मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबकि, अगले 4-5 दिनों तक देश के मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम समेत तमाम राज्यों में बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज यानी सोमवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, केरल, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

यूपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने यूपी के 54 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखनऊ, बाराबंकी और कानपुर में भारी बारिश की संभावना है। लखनऊ में एक से 4 अगस्त तक येलो अलर्ट है। इसके साथ ही बलरामपुर, गोरखपुर, प्रतापगढ़, लखनऊ, हाथरस, कन्नौज, सोनभद्र, आजमगढ़, बिजनौर, बांदा, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, संभल, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, महामायानगर, पीलीभीत, एटा, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, मुरादाबाद, मेरठ, गोंडा, बस्ती, प्रतापगढ़, गाजीपुर, अंबेडकरनगर, ललितपुर, सहारनपुर, झांसी, मुजफ्फरनगर, इटावा, अमरोहा में भी बारिश की संभावना है।

बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान के अनुसार, सोमवार को राजधानी पटना सहित कई जिलों में मध्यम व भारी बारिश की संभावना है। अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। वहीं कई जगहों पर मेघ गर्जन व वज्रपात को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। पटना समेत प्रदेश 18 जिलों में मध्यम तो उत्तर बिहार के शेष जिलो में भारी वर्षा की चेतावनी है।

उत्तराखंड के इन जिलों में होगी भारी बारिश , आरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के देहरादून, नैनिताल, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत और बागेश्वर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो 1 अगस्त को भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com