पंजाब के होशियारपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिले के दसूहा इलाके के पास एक निजी स्कूल बस का एक्सीडेंट हो गया. इस बस में करीब 40 बच्चे सवार थे. जानकारी के मुताबिक, स्कूल बस को पीछे से एक एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 1 बच्चे की मौत की भी खबर है, वहीं बस सुपरवाइजर समेत 11 बच्चे घायल हुए हैं. घायलों का इलाज जालंधर के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है.