Thursday , April 25 2024

दुकान बंद होने के बाद मोबाइल का सिम नहीं देने पर युवकों ने सेल्समैन को मारा चाकू…

शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। आए दिन चाकूबाजी की घटनाएं हो रही है। इसके बावजूद पुलिस अपराधियों को पकड़ नहीं पा रही है। बुधवार की रात दुकान बंद होने के बाद मोबाइल का सिम नहीं देने पर युवकों ने सेल्समैन को चाकू मार दिया। शहर के राजीव प्लाजा में हुई इस घटना के बाद व्यवसायी आक्रोशित हैं। इधर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर की पहचान करने जुटी है।

मध्यप्रदेश के बालाघाट वार्ड नंबर छह में रहने वाले एकलव्य नारंग निजी संस्थान में काम करते हैं। वे यहां मैग्नेटो माल के पास किराए के मकान रहते हैं। बीते सात माह से एकलव्य राजीव प्लाजा के अंदर टेंट लगाकर जियो कंपनी का सिम बेचते हैं। बुधवार की रात 9.45 को वे अपनी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच तीन लोग उनके पास आए। उन्होंने एकलव्य से मोबाइल सिम की मांग की। इस पर उन्होंने दुकान बंद होने की बात कहते हुए दूसरे दिन आने के लिए कहा। तीनों ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीज के स्वजन के लिए सिम लेने की बात कही। उनकी परेशानी सुनने के बाद एकलव्य ने सिम देने के लिए आधार कार्ड की मांग की। इस पर अज्ञात लोगों ने एक आधार कार्ड की कापी दी। इसमें उम्र कम होने के कारण एकलव्य ने सिम देने से मना करते हुए दूसरे आधार कार्ड की मांग की। आधार कार्ड नहीं देने पर वे अपनी बाइक से घर जाने लगे। युवकों ने एकलव्य पर अपना मोबाइल रख लेने का आरोप लगाते हुए उन्हें रोक लिया। इस पर एकलव्य और उसके साथियों ने अपना बैग चेक कर लेने के लिए कहा। बैग में मोबाइल नहीं मिलने पर युवक गाली-गलौज करने लगे। इसका विरोध करने पर वे जान से मारने की धमकी देने लगे। इसी बीच एक युवक ने अपनी जेब से चाकू निकालकर एकलव्य के सीने में मार दिया। चाकू से हमला होने के बाद एकलव्य ने जिला अस्पताल की तरफ भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद उन्होंने घटना की शिकायत तारबाहर थाने में की है। राजीव प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे में हमलावरों की तस्वीर कैद हो गई है। पुलिस इसके सहारे अपराधियों की तलाश्ा कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com