Thursday , May 9 2024

पाकिस्तान में लगातार बारिश और अचानक आए बाढ़ ने ली कई लोगों कि जान….

पाकिस्तान पिछले कई दिनों से भारी बारिश से जूझ रहा है। जिसने देश के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है और देश भर में अचानक बाढ़ आ गई है। इस भीषण बारिश से आए बाढ़ के कारण 18 और लोगों इस बाढ़ के शिकार हो गए हैं । डान समाचार की रिपोर्ट के अनुसार,सोमवार को कराची में बिजली के झटके के कारण पांच लोगों की जान चली गई,जबकि कराची में एक ही दिन में मरने वालों की संख्या 11 हो गई।

सिंध के कई इलाकों में लगातार बारिश के कारण घंटों तक बिजली गुल रहने और रिहायशी इलाकों में पानी भर जाने और बाद में प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ पानी जमा होने के विरोध प्रदर्शनों ने भी लोगों की दुर्दशा को बढ़ा दिया।

रविवार तड़के शुरू हुई बारिश लगातार बिना ब्रेक के साथ सुबह 10 से होती रही । जिसके बाद शहर में 204 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज कि गयी थी।

मौसम विभाग के सरदार सरफराज ने कहा,’ताजा आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि बारिश अगले दो दिनों तक जारी रहेगी। कराची और सिंध के निचले इलाकों में 27 जुलाई के अंत तक मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।’

भारी बारिश के चलते सोमवार को कराची और हैदराबाद के नागरिकों के लिए पहले ही छुट्टी घोषित कर दी गई थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com