Saturday , January 18 2025

शिवसेना की दावेदारी को लेकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे आमने-सामने, सुप्रीम कोर्ट को दी चुनौती

शिवसेना की दावेदारी को लेकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे आमने-सामने हैं। शिंदे कैंप का कहना है कि वे वास्तविक शिवसेना पार्टी के हकदार है जबकि ठाकरे इसे पूरी तरह गलत बता रहे हैं। ठाकरे ने शिंदे के इस दावेदारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है जिसपर 1 अगस्त को सुनवाई होनी है।  

उद्धव ठाकरे की अगुवाई शिवसेना कैंप की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 1 अगस्त को सुनवाई की जाएगी। इसमें कहा गया है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट की ओर से चुनाव आयोग के समक्ष वास्तविक शिवसेना होने के दावे को लेकर की जा रही सुनवाई पर रोक लगाई जाए। 

चुनाव आयोग ने दोनों ही गुटों को नोटिस भेज दिया है। 8 अगस्त को मामले की सुनवाई होगी और पता लग जाएगा कि असली शिवसेना किसकी है। बताने की जरूरत नहीं कि बगावत करके एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) फिलहाल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन चुके हैं और खुद के गुट को असली शिवसेना बता 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com