Wednesday , October 9 2024

लॉन्च से पहले Samsung Galaxy Watch 5 सीरीज की हुई लीक कीमत, जानें…

नई दिल्ली, साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग अगले महीने गैलेक्सी फोल्ड 4 और गैलेक्सी फ्लिप 4 के साथ गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज की स्मार्टवॉच लाने की योजना बना रही है। बता दें कि सैमसंग के नई स्मार्टवॉच लाइनअप में दो मॉडल लॉन्च करने की उम्मीद है, जिसमें सैमसंग गैलेक्सी वॉच 5 और गैलेक्सी वॉच 5 प्रो शामिल होंगे।

गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज की संभावित कीमत

  • अब नई लीक में गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज की कीमत सामने आई है। एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले बेस मॉडल की कीमत 259.98 यूरो(लगभग 21,176 रुपये), 44nm मॉडल की कीमत 286.90 यूरो (23,368 रुपये) होगी।
  • दूसरी ओर सैमसंग गैलेक्सी वॉच 5 प्रो 45nm मॉडल की कीमत 430.89 यूरो ( 35,108रुपये) होगी।

गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस

  • गैलेक्सी वॉच 5 प्रो ब्लैक और ग्रे टाइटेनियम कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। दूसरी ओर, वॉच 5 सीरीज कई कलर ऑप्शंस में आएगी, जिसमें व्हाइट, ब्लैक और ब्लू कलर शामिल है।
  • इसके अलावा, वॉच 5 सीरीज WearOS 3.5 पर काम करती है। सीरीज में 5 ATM वॉटर रजिस्टेंट रेटिंग, GPS सपोर्ट मिलेगा। बता दें कि यह स्मार्टवॉच एलटीई और ब्लूटूथ दोनों ऑप्शंस में आएगा।
  • हाल ही में Evan Blass ने Samsung Galaxy Watch 5 सीरीज के रेंडर्स शेयर किए थे। नया लीक इस बात की पुष्टि करता है कि सैमसंग द्वारा क्लासिक मॉडल को पेश किया जा रहा है। लेकिन वॉच 5 प्रो एक समान डिजाइन में दिखाई देगी।

Galaxy Z Fold 4 भी होगी लॉन्च

  • बता दें कि इस इंवेट में कंपनी Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 को लॉन्च करेगी। नई लीक में Galaxy Z Fold 4 और Z Flip 4 की कीमत भी सामने आई है।
  • गैलेक्सी Z फोल्ड 4के 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,896.89 यूरो (लगभग1,54,552 रुपये), 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,981.89 यूरो ( 1,61,451.62 रुपये) होगी।
  • सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,080 यूरो (लगभग 87,900 रुपये) से शुरू होने की बात कही गई है।
  • वहीं 256GB वेरिएंट की कीमत EUR 1,280 (लगभग 94,400 रुपये) है। जबकि 512GB वेरिएंट की कीमत EUR 1,280 (लगभग 1,04,200 रुपये) है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com