Tuesday , October 8 2024

PNB ने अपने ग्राहकों को दी अच्छी खबर, एफडी पर किया ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान

PNB Latest FD Rates: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। सरकारी बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। PNB ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरें बढ़ा दी है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 20 जुलाई, 2022 से प्रभावी हैं। 

लेटेस्ट एफडी दरें
बैंक ने 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली Fixed Deposits पर अपनी ब्याज दरों को 3 प्रतिशत पर स्थिर रखा है। जबकि पीएनबी 46 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.25 प्रतिशत का इंटरेस्ट देगा। 91 और 179 दिनों के बीच मैच्योर वाले एफडी पर 4 प्रतिशत का ब्याज, जबकि 180 दिनों और एक साल से कम की मैच्योरिटी पर 4.50 प्रतिशत की दर से इंटरेस्ट देगा। एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर पीएनबी 5.30 फीसदी की ब्याज दर देना जारी रखेगा।

एक साल से ऊपर और दो साल तक मैच्योर होने वाली जमाओं पर पीएनबी ने ब्याज दर 15 बेसिस पॉइंट (बीपीएस) बढ़ाकर 5.45 फीसदी कर दी है, जो पहले 5.30% थी। बैंक दो साल से ज्यादा और तीन साल तक मैच्योर होने वाली जमाओं पर 5.50 फीसदी की ब्याज दर देना जारी रखेगा, लेकिन तीन साल से ज्यादा और पांच साल तक मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दर 5.50 फीसदी से 5.75 प्रतिशत बढ़ा दी है। यानी इसमें 25 बीपीएस की वृद्धि हुई है।

अधिक अवधि वाली एफडी पर ब्याज
5 साल से ज्यादा और 10 साल तक मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दर 5.60 फीसदी रहेगी। जबकि पीएनबी ने 1111 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.50 फीसदी से बढ़ाकर 5.75 फीसदी कर दी है। पीएनबी ने अपनी वेबसाइट पर बताया है, “नए और पुराने दोनों एफडी पर संशोधित ब्याज दरें 20.07.2022 से लागू हैं।” पीएनबी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि “सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com