Monday , October 7 2024

EDCIL में इन पदों पर मिल रहा है आकर्षक वेतन, ऐसे करे अप्लाई

EDCIL, दिल्ली में परामर्शदाता और सपोर्ट स्टॉफ के रिक्त पदो पर अनुभवी उम्मीदवारों के लिए आवेदन जारी कर दिए है। यदि आपने स्नातक डिग्री पास कर ली और संबंधित फील्ड में अनुभव हैं, तो आप इन पदो के लिए फॉर्म भर सकते है। अनुभवी उम्मीदवारो को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाने वाली है।

कितना मिलेगा वेतन-

परामर्शदाता और सपोर्ट स्टॉफ -नियमानुसार

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- परामर्शदाता और सपोर्ट स्टॉफ

कुल पद  –  10

अंतिम तिथि – 28-7-2022

स्थान- दिल्ली

EDCIL पद भर्ती विवरण 2022  


आवेदन शुल्क: कोई आवेदन शुल्क नही है

चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा के आधार पर होगा आवेदनकर्ताओं का चयन।

ऐसे करें आवेदन- योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर फॉर्म भर सकते है, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, डेट ऑफ़ बर्थ और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजना अनिवार्य है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com