Tuesday , January 7 2025

उर्फी जावेद ने इस शख्स की खून से भरी मांग, वीडियो देख फैंस ने दिया ये रिएक्शन

टीवी की मशहूर अदाकारा उर्फी जावेद अपने हर अंदाज से प्रशंसकों को क्रेजी कर देती हैं। उर्फी के अतरंगी एवं स्टाइलिश ऑउटफिट से लेकर उनका बेबाकपन प्रशंसकों को दीवाना कर देता है। बिंदास और बेबाक उर्फी को अपने दोस्तों संग मस्ती करना काफी पसंद है एवं इसकी झलक आप उनकी नई इंस्टाग्राम स्टोरी पर देख सकते हैं। 

वही उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक दिलचस्प वीडियो साझा किया है। वीडियो में उर्फी ने अपना कटा हुआ थंब मतलब अंगूठा दिखाया। उर्फी के हाथ में चोट लग गई है। वैसे ये मामूली चोट है। मोबाइल की स्क्रीन स्पष्ट करते हुए उनके हाथ का अंगूठा थोड़ा सा कट गया, जिसमें से खून निकलने लगा। उर्फी ने वीडियो साझा कर प्रशंसकों को इस बात की खबर दी तथा बताया कि कैसे उनके अंगूठे में चोट लगी। 

उर्फी के वीडियो में उर्फी के साथ कुछ दोस्त भी दिखाई दे रहे हैं, जिनके साथ उर्फी खूब मस्ती कर रही हैं। वीडियो में उर्फी मस्ती में अपने हाथ के अंगूठे से निकले खून से अपनी दोस्त की मांग भरती दिखाई दे रही हैं। उर्फी जब खून से अपनी दोस्त की मांग भरती हैं तो उनके बाकी दोस्त मुंह से म्यूजिक की धुन निकालने लगते हैं तथा फिर सब खूब हंसते हैं। उर्फी बोलती हैं- कट गया, लेकिन आज मैं रोई नहीं। उर्फी और उनके दोस्त एक दूसरे संग जमकर मस्ती कर रहे हैं। उर्फी का ये वीडियो उनके प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है। उनका ये वीडियो हर जगह छा गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com