Saturday , January 18 2025

देश में बीते 24 घंटों के दौरान 18 हजार से अधिक नए मामले सामने आए और 43 लोगों की हुई मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह कोरोना संक्रमण के आंकड़े जारी किए गए। इसके अनुसार देश में बीते 24 घंटों के दौरान 18 हजार से अधिक नए मामले सामने आए और 43 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद अब तक देश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4,36,04,394 हो चुका है और मरने वालों का आंकड़ा 5,25,386 पर पहुंच गया है। हालांकि घातक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश में वैक्सीनेशन अभियान जारी है और अब तक 198 करोड़ से अधिक डोज दिए जा चुके हैं।

अब तक कुल 4,29,53,980 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। देश में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 1,25,028 है। बता दें कि देश में संक्रमण से ठीक होने वालों का रेट 98.51 फीसद है।

  • 18,840 नए संक्रमितों की हुई पहचान
  • एक दिन में 43 कोरोना संक्रमितों की मौत
  • दी जा चुकी है कोरोना वैक्सीन की 198.65 खुराकें
  • कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों का आंकड़ा हुआ 16,104

 अमेरिका में FDA की ओर से शुक्रवार को फाइजर एंड बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन को किशोरों (12-15 साल) के लिए अनुमति मिल गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com