Thursday , December 5 2024

Tecno की स्पार्ट सीरीज का नया स्मार्टफोन Tecno Spark 8P हुआ लॉन्च, कीमत है बेहद कम

Tecno Spark 8P Launch: टेक्नो (Tecno) की स्पार्ट सीरीज का नया स्मार्टफोन Tecno Spark 8P लॉन्च हो गया है। फोन को 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरे के साथ पेश किया गया है। साथ ही प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर MediaTek Helio G85 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन को 4 जीबी LPDDR4x रैम के साथ पेश किया गया है, जो कुल 7 जीबी रैम सपोर्ट के साथ आएगा। फोन की कीमत 10,999 रुपये है। फोन चार शानदार कलर ऑप्शन Turquiose Cyan, Iris Purple, Tahiri Gold और अटलांटिक ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा।

स्पेसिफिकेशन्स 

Tecno Spark 8P स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। फोन का पिक्चर रेजोल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.1 फीसद है। फोन IPX2 Splash रेजिस्टेंट फीचर सपोर्ट के साथ आता है। Tecno Spark 8P स्मार्टफोन में Mediatek Helio G85 प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। Tecno Spark 8P स्मार्टफोन HiOS 7.6 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में स्टीरियो साउंड स्पीकर्स दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 18W फ्लैश चार्जर सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है कि फोन एक घंटे में 50 फीसद तक चार्ज हो जाएगा। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com