Thursday , December 5 2024

एक बार फिर से बढ़े घरेलू रसोई गैसके दाम, जाने आपके शहर में क्या है रेट…

घरेलू रसोई गैस (Domestic LPG Cylinder) के दाम एक बार फिर से बढ़ गए हैं। 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में आज से 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि हो गई है। दिल्ली में अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये होगी। यही नहीं, 5 किलो घरेलू सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। जबकि 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 8.50 रुपये की कमी आई।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में होने वाली ताजा बढ़ोतरी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 198 रुपये की कटौती के कुछ दिनों बाद हुई है। बता दें कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतें वैट और परिवहन लागत के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न होती हैं। इसकी गणना कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर भी की जाती है।

जानिए क्या है नई कीमतें

6 जुलाई से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद नई कीमतें इस तरह होंगी-

दिल्ली- 1053 रुपये

मुंबई- 1052.50 रुपये

कोलकाता- 1079 रुपये

चेन्नई- 1068.50 रुपये

बता दें कि पिछले एक साल में घरेलू रसोई गैस की कीमत में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हो चुकी है। पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी (LPG) सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये से बढ़कर 1003 रुपये हो गई है। 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की कीमत पिछली बार 19 मई 2022 को 4 रुपये बढ़ाई गई थी। इससे पहले दिल्ली में 7 मई को रेट 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर था। इसके अलावा, 22 मार्च को भी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। अक्टूबर 2021 से फरवरी 2022 के बीच दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 899.50 रुपये थे।

सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर

5 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमत में भी 18 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई है। हालांकि 19 किलो वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये की कमी आई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com