Thursday , January 29 2026

बजरंगबली की Powerful Blessings, गुप्त रूप से चढ़ाएं ये 5 चीजें, हर संकट-बाधा होगी दूर

हनुमान जी को संकटमोचन और कलियुग के देवता के रूप में पूजा जाता है। हनुमान जी भगवान श्रीराम के परम भक्त हैं और अपनी बुद्धि, अपार शक्ति और निस्वार्थ सेवा के लिए जाने जाते हैं। हनुमान जी की पूजा करने से जातक के सभी तरह के रोग, भय और संकट दूर होते हैं। ज्योतिष मान्यता के मुताबिक कुछ वस्तुएं ऐसी होती हैं, जिनको हनुमान जी को गुप्त रूप से अर्पित करने से बजरंगबली को आशीर्वाद प्राप्त होता है।

हनुमान जी को गुप्त दान या गुप्त सेवा का महत्व इसलिए भी है, क्योंकि यह पूर्ण समर्पण और निस्वार्थ भावना को दर्शाता है। जोकि संकटमोचन हनुमान को अतिप्रिय है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन 5 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको हनुमान जी को गुप्त रूप से अर्पित करने से जीवन में सुख और सौभाग्य की वृद्धि होती है।

कौन सी चीजें गुप्त रूप से चढ़ाएं

पूजा-पाठ में लौंग को शुद्धिकारी और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने वाला माना जाता है। अगर आप गुप्त रूप से हनुमान जी को एक या दो साबुत लौंग अर्पित करें या फिर हनुमान जी के चरणों में चुपचाप रख दें। इससे जीवन से निगेटिविटी दूर होती है। वहीं हनुमान जी को लौंग अर्पित करना जीवन में शांति और सौभाग्य लाता है। इस उपाय को करने से कार्यों में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। इस विशेष उपाय को मंगलवार या शनिवार को करना चाहिए।

माचिस अग्नि तत्व का प्रतीक है और इसको तेज व ऊर्जा का कारक माना जाता है। वहीं हनुमान जी अग्नि देव के प्रिय हैं और माचिस का गुप्त दान करने से तेजस्विता बढ़ती है। माचिस को हनुमान जी को गुप्त रूप से अर्पित करने का अर्थ है कि आप बजरंगबली से अपने अंदर की कमजोरियों और आलस्य को जलाकर आत्मविश्वास और ऊर्जा भरने की प्रार्थना कर रहे हैं। इस उपाय को करने से जीवन से अंधेरा दूर होता है और प्रकाश लाने में सहायक माना जाता है।

भगवान विष्णु और उनके अवतार राम जी को तुलसी अति प्रिय है। हनुमान जी भगवान श्रीराम के परम भक्त हैं। ऐसे में हनुमान जी के चरणों में गुप्त रूप से तुलसी की कुछ पत्तियां अर्पित करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं। माना जाता है कि हनुमान जी को तुलसी अर्पित करने से आपकी भक्ति शुद्ध होती है और श्रीराम का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस उपाय को समृद्धि, स्वास्थ्य और मोक्ष की प्राप्ति के लिए शुभ माना जाता है। वहीं तुलसी की उपस्थिति निगेटिविटी को दूर करती है।

हनुमान जी की सबसे बड़ी शक्ति उनका राम नाम में अटूट विश्वास है। मंदिर में या फिर घर में हनुमान जी के सामने बैठकर गुप्त रूप से मन ही मन ‘राम’ नाम का जाप करना चाहिए। बता दें कि इस तरह से नाम जाप करना किसी भी वस्तु को अर्पित करने से कहीं अधिक मूल्यवान है। जब आप गुप्त रूप से राम नाम का जाप करते हैं, तो बजरंगबली स्वयं जातक की रक्षा करते हैं। राम नाम का जाप आपको हर तरह के भय, संकट और मानसिक अशांति को दूर करता है।

पीले रंग को शुभता, ज्ञान और गुरु ग्रह से जुड़ा माना जाता है। हनुमान जी को गुप्त रूप से पीला वस्त्र जान करने से विवेक, बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति होती है। इस उपाय को करने से धन-संपत्ति और मान-सम्मान में वृद्धि होती है। वहीं हनुमान जी को पीला वस्त्र अर्पित करने से गृह-क्लेश खत्म होते हैं और जीवन में शांति आती है। पीले वस्त्र को हनुमान जी के मंदिर में चुपचाप रख देना चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com