उत्तर प्रदेश दिवस और राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर उप्र. पर्यटन विभाग द्वारा युवाओं को पर्यटन से जोड़ने के उद्देश्य से राजधानी स्थित राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल में विभिन्न रचनात्मक एवं शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 24 जनवरी को होंगे, कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता होगी, जिसे जूनियर और सीनियर दो वर्गों में विभाजित किया गया है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस मौके पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा, जो लाइव, ऑनलाइन और इंटरएक्टिव होगी। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को प्रदेश की प्राकृतिक धरोहर, सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्थलों और विकासात्मक उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। युवा पर्यटन के अंतर्गत वॉक्स पॉप फिल्म प्रस्तुति और यूथ रील स्टोरीटेलिंग कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवा प्रतिभाएं पर्यटन स्थलों और सांस्कृतिक विरासत से जुड़े विषयों पर अपनी रचनात्मक प्रस्तुतियां देंगी। मालूम हो कि उप्र. ईको-टूरिज्म विकास बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में 1,500 से अधिक युवा पर्यटन क्लब गठित किए जा चुके हैं, जिनसे 30 हजार से अधिक विद्यार्थी जुड़े हैं।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal