यूपी दिवस-2026 कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्र प्रेरणा स्थल बसंत कुंज में शनिवार को किया जा रहा है। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री व राज्यपाल समेत कई वीवीआईपी अतिथि शामिल होंगे। इसे लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह जानकारी शुक्रवार देर शाम डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन लागू रहेगा। इस दौरान इमरजेंसी की स्थिति में एम्बुलेन्स, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन को अनुमति दी जाएगी। इसके लिए चालक को यातायात कंट्रोल रूम नंबर 9454405155 पर सूचना देनी होगी।
यहां रहेगी रोक:
- मलिहाबाद चौराहा से बाजनगर किसानपथ/छन्दोईया की तरफ सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित।
- मुंजासा तिराहा से बाजनगर किसानपथ/छन्दोईया की तरफ।
- बाजनगर किसानपथ अण्डरपास से छन्दोईया बाईपास तिराहा की तरफ।
- कसमण्डी (हमसफर लॉन) अण्डरपास से अंधे की चौकी तिराहा की तरफ।
- छन्दोईया बाईपास तिराहा से कार्यक्रम स्थल/भिठौली तिराहा की तरफ।
- तिकोनिया तिराहा से दुबग्गा तिराहा/छन्दोईया बाईपास तिराहा की तरफ।
- भिठौली तिराहा से कार्यक्रम स्थल/छन्दोईया बाईपास तिराहा की तरफ।
- नया पक्कापुल तिराहा/कुड़ियाघाट तिराहा से कार्यक्रम स्थल/घैला तिराहा की तरफ।
- दुबग्गा तिराहा से छन्दोईया बाईपास तिराहा की तरफ रोक रहेगी।
- मोहान रोड नहर तिराहा से बुद्धेश्वर चौराहा की तरफ।
- अमौसी एयरपोर्ट वीआईपी मोड़ से अमौसी एयरपोर्ट के अन्दर कोई वाहन नही जा सकेगा।
यहां से जाएं: - जीरो प्वाइंट मोहान रोड होकर।
-जीरो प्वाइंट मोहान रोड होकर।
-बाजनगर किसानपथ अण्डरपास से किसानपथ होकर। - किसानपथ होते हुये जा सकेंगे।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal