उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में घने कोहरे ने एक बार फिर तबाही मचा दी है। दिल्ली-अक्षरधाम एक्सेस कंट्रोल एलिवेटेड हाईवे पर मंगलवार सुबह भीषण बहु-वाहन दुर्घटना हुई, जिसमें 20 से अधिक गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर है।
यह दुर्घटना खेकड़ा थाना क्षेत्र के हसनपुर मसूरी-मवीकला गांव के निकट हुई। सुबह के समय अचानक छाई घनी धुंध के कारण दृश्यता लगभग शून्य हो गई। चालक आगे की गाड़ियों को देख नहीं पाए, जिससे पहले ब्रेक लगने पर पीछे से आ रही गाड़ियां एक-दूसरे से जा टकराईं। हादसे में कारें, पिकअप और अन्य निजी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई, चीख-पुकार और हादसे की आवाजें गूंज उठीं।
घायलों को तुरंत खेकड़ा सीएचसी और बागपत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया। घायलों में स्थानीय निवासी अशोक शर्मा, रफीक, नफीसा, सद्दाम और यूसुफ जैसे नाम शामिल हैं। सद्दाम की हालत सबसे नाजुक बताई जा रही है, क्योंकि हादसे में उनका एक पैर बुरी तरह प्रभावित हुआ।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही बागपत के एएसपी प्रवीण सिंह चौहान घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल करने के निर्देश दिए और घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना। डॉक्टरों को बेहतर उपचार सुनिश्चित करने की अपील की गई। पुलिस और एनएचएआई की टीमें मौके पर सक्रिय रहीं।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal