तीसरे राम औतार मिश्रा मेमोरियल सब जूनियर हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जमन लाल शर्मा एकादश ने अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच में गांधी क्लब बाराबंकी को 4-3 से पराजित किया। तरुण इस मैच के हीरो रहे, उन्हें अंतिम क्वार्टर में तीन गोल दागे। चंद्र भान गुप्त खेल मैदान पर मैच की शुरुआत में दोनों टीमों ने आक्रामक अंदाज में की। पहले क्वार्टर के नवें मिनट में जमन लाल शर्मा एकादश को पेनाल्टी कार्नर मिला। जिसे कप्तान मान ने गोल में बदलकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। अगले ही मिनट गांधी क्लब बाराबंकी के यश ने शानदार फील्ड गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। दूसरा क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं कर सकी। तीसरे क्वार्टर के 42वें मिनट में गांधी क्लब ने गोल कर 2-1 की बढ़त बना ली। चौथे क्वार्टर की शुरुआत में गांधी क्लब के शिवा ने बेहतरीन हिट से गोल कर टीम की बढ़त को 3-1 कर दिया। जमन लाल शर्मा एकादश की वापसी मुश्किल नजर आने लगी, लेकिन 51वें और 54वें मिनट में तरुण ने बेहतरीन फील्ड गोल कर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया। 56वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर तरुण ने न केवल हैट्रिक पूरी की बल्कि टीम को 4-3 की निर्णायक बढ़त दिला दी। अंतिम सीटी बजते ही खिलाड़ियों ने जीत के तरुण को कंधों पर उठाकर जश्न शुरू कर दिया। मुख्य अतिथि गुड़िया और उपेंद्र द्विवेदी ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। ओलंपियन सुजीत कुमार, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी गजेंद्र सिंह, इमरानुल हक, मनोज कुमार, संतोष, अर्जुन खुर्शीद, शिराज आलम सहित कई वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी मौजूद रहे।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal