Saturday , January 17 2026

Ukraine का बिजली ग्रिड कर रहा अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना: Energy Minister

यूक्रेन के नए ऊर्जा मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि रूस ने अपने हमलों से यूक्रेन के एक भी बिजली संयंत्र को नहीं बख्शा है और हवाई बमबारी में हालिया वृद्धि के कारण कई वर्षों की सबसे भीषण ठंड के बीच हजारों लोगों को बिजली से वंचित होना पड़ा है। डेनिस श्मिहाल ने कहा कि रूस ने पिछले वर्ष यूक्रेन की ऊर्जा अवसंरचना पर 612 हमले किए तथा हाल के महीनों में ये हमले और भी तेज हो गए जब रात का तापमान शून्य से 18 डिग्री नीचे तक जा रहा है। श्मिहाल ने यूक्रेन की संसद ‘वेरखोव्ना राडा’ में सांसदों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘दुनिया में किसी ने भी कभी ऐसी चुनौती का सामना नहीं किया है।’’ लगभग चार साल से जारी युद्ध में रूस ने यूक्रेन के बिजली ग्रिड को, खासकर सर्दियों के मौसम में, बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com