अमेरिकी विदेश विभाग ने सोमालिया, रूस, अफगानिस्तान, ब्राजील, ईरान, इराक, मिस्र, नाइजीरिया, थाईलैंड और यमन सहित 75 देशों के लिए सभी वीजा प्रक्रियाओं पर रोक लगा दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विभाग की ओर से यह रोक 21 जनवरी से लागू होगी और तब तक अनिश्चित काल के लिए जारी रहेगी जब तक विभाग वीजा प्रक्रियाओं का दोबारा पुनर्मूल्यांकन नहीं कर लेता। यह घटनाक्रम अमेरिका के मिनेसोटा इलाके में धोखाधड़ी के आरोपों के बीच सोमाली प्रवासियों के लिए टेम्परेरी प्रोटेक्टेड स्टेटस (टीपीएस) को समाप्त करने की घोषणा के ठीक एक दिन बाद सामने आया है। अमेरिका प्रशासन के इस फैसले का असर उन 75 देशों के नागरिकों पर पड़ेगा जो वीजा प्रक्रिया का हिस्सा हैं।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal