बदलाव के माहौल में एक बार फिर मैनचेस्टर यूनाइटेड ने जाना-पहचाना रास्ता चुना है। मौजूद जानकारी के अनुसार, ओल्ड ट्रैफर्ड में लंबे प्रोजेक्ट की उम्मीदों के बीच रुबेन अमोरिम का कार्यकाल अचानक खत्म हो गया है। क्लब के भीतर फुटबॉल निदेशक जेसन विलकॉक्स के साथ सामरिक मतभेद, खासकर डिफेंस सिस्टम को लेकर, हालात को उस मुकाम पर ले आए जहां अमोरिम की स्थिति टिकाऊ नहीं रह सकी है।
बता दें कि सर एलेक्स फर्ग्यूसन के रिटायरमेंट के बाद यह यूनाइटेड का सातवां अंतरिम नियुक्ति मामला है। इस बार जिम्मेदारी सौंपी गई है पूर्व मिडफील्डर माइकल कैरिक को, जो पहले भी जोस मोरिन्हो और ओले गनर सोलशायर के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं। गौरतलब है कि कैरिक इससे पहले भी सोलशायर और राल्फ रंगनिक के बीच अंतरिम कोच रहे थे और तीन में से दो मुकाबले जीतने में सफल रहे हैं।
मौजूद जानकारी के अनुसार, कैरिक को 2025-26 सीजन के अंत तक का समय दिया गया है। क्लब प्रबंधन इस दौर में आक्रामक बदलावों से ज्यादा स्थिरता चाहता है। प्रीमियर लीग तालिका पर नजर डालें तो स्थिति पूरी तरह खराब नहीं है। यूनाइटेड फिलहाल पांचवें स्थान पर मौजूद ब्रेंटफोर्ड से सिर्फ एक अंक पीछे है और मिड-टेबल की भीड़ में कई टीमें यूरोपीय दौड़ में बनी हुई हैं।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal