Wednesday , January 14 2026

Spanish Super Cup जीत के बाद लापोर्टा का बड़ा ऐलान, बोले- कोच फ्लिक और राफिन्हा पर पूरा भरोसा

स्पेनिश सुपर कप जीतने के ठीक अगले दिन बार्सिलोना के भीतर का माहौल काफी आत्मविश्वास से भरा नजर आया। इसी कड़ी में जोआन लापोर्टा ने रेडियो RAC1 और कैटालुन्या रेडियो को दिए इंटरव्यू में क्लब की मौजूदा स्थिति पर विस्तार से बात की है। बता दें कि इस बातचीत में कोच, खिलाड़ियों, ट्रांसफर रणनीति, स्टेडियम और आगामी अध्यक्षीय चुनाव जैसे कई अहम मुद्दे शामिल रहे।

गौरतलब है कि लापोर्टा ने क्लब के मौजूदा कोच हांसी फ्लिक की जमकर सराहना की। उनके मुताबिक फ्लिक ने कम समय में टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाया है और क्लब के साथ उनका जुड़ाव सिर्फ पेशेवर नहीं, बल्कि भावनात्मक भी है। लापोर्टा ने कहा कि प्रशंसकों को शांत रहना चाहिए, क्योंकि फ्लिक का अनुबंध अभी कई वर्षों के लिए है और बार्सिलोना शहर व क्लब के साथ उनका रिश्ता दिल से जुड़ा हुआ है। मौजूद जानकारी के अनुसार क्लब उनके 2027 तक चल रहे करार को आगे बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है।

लापोर्टा ने ब्राज़ीलियाई विंगर राफिन्हा की प्रगति को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ियों को खुद को साबित करने में समय लगता है और राफिन्हा इसका बेहतरीन उदाहरण हैं। प्रीमियर लीग में पहले से अनुभवी रहे राफिन्हा अब बार्सिलोना में एक लीडर की भूमिका निभा रहे हैं। हालिया मुकाबले में उनके एमवीपी प्रदर्शन को लापोर्टा ने खुशी के चरम क्षण के तौर पर याद किया।

जनवरी ट्रांसफर विंडो को लेकर बात करते हुए लापोर्टा ने क्लब कप्तान मार्क-आंद्रे टेर स्टेगन के भविष्य पर भी स्थिति साफ की। उन्होंने कहा कि टेर स्टेगन के पास अनुबंध है और अगर वह क्लब में रहना चाहते हैं तो बार्सिलोना के दरवाजे खुले हैं। फिलहाल टीम के पास तीन गोलकीपर हैं और इतने व्यस्त सीजन में यह संतुलन जरूरी है।

वहीं, जोआओ कांसलो के संभावित साइनिंग पर लापोर्टा ने कहा कि क्लब का मुख्य लक्ष्य डिफेंस को मजबूत करना था। कांसलो ऐसे खिलाड़ी हैं जो कई पोजिशन पर खेल सकते हैं और एक तरह से तीन खिलाड़ियों जितना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ट्रांसफर से जुड़े अंतिम फैसलों में खेल निदेशक डेको की अहम भूमिका रहती है।

स्टेडियम के मोर्चे पर लापोर्टा ने स्पॉटिफाई कैंप नोउ के नॉर्थ स्टैंड (गोल नॉर्ड) को लेकर चिंता जताई। उन्होंने उम्मीद जताई कि जरूरी अनुमति जल्द मिल जाएगी और यह हिस्सा फिर से दर्शकों के लिए खोला जा सकेगा। उनके मुताबिक क्लब और प्रशासन के बीच समझ बनी हुई है, लेकिन प्रक्रिया में देरी हो रही है।

अंत में, अध्यक्षीय चुनाव को लेकर लापोर्टा ने कहा कि वह अभी तारीख तय करने पर विचार कर रहे हैं। उनका मानना है कि चुनाव जल्दी कराने से खेल योजना को स्पष्टता मिल सकती है, हालांकि यह भी स्वीकार किया कि चुनावी माहौल क्लब के भीतर तनाव पैदा करता है। मार्च के मध्य या फिर सीजन खत्म होने के बाद जून में चुनाव कराए जाने की संभावना पर भी उन्होंने संकेत दिए हैं और जल्द आधिकारिक घोषणा का भरोसा दिलाया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com