उत्तर प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में 11 दिनों तक परीक्षा पर की जाएगी। इसमें विभिन्न उत्सव, जयंती और स्वदेशी संकल्प भी दिलाए जाएंगे। 12 जनवरी से 23 जनवरी तक केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा पर चर्चा को 12 जनवरी (राष्ट्रीय युवा दिवस व विवेकानंद जयंती) से प्रारम्भ होकर 23 जनवरी (पराक्रम दिवस व नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती) तक जनआंदोलन के रूप में मनाया जाएगा। प्रत्येक दिवस के आयोजन और गतिविधियों के फ़ोटो, वीडिओ, सेल्फीज़ को दिए गए हैशटैग के साथ गूगल ट्रैकर तथा माय गव (माई जीओवी) पोर्टल पर अपलोड भी किया जाएगा। इन गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को एनसीईआरटी द्वारा राष्ट्र निर्माण पर आधारित विशिष्ट रूप से निर्मित ई-मॉड्यूल पर प्रदर्शित किया जाएगा। आज राष्ट्रीय युवा पर्व पर प्रधानमंत्री के लाइव उद्बोधन में विद्यार्थी शामिल होंगे। शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेन्द्र देव द्वारा मण्डल के समस्त विद्यालयों के अधिक से अधिक विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री को सुनने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है। अपरान्ह ढाई बजे प्रधानमंत्री के लाइव उदबोधन का प्रसारण किया जाएगा।
कब क्या होगा
-12 जनवरी- स्वदेशी संकल्प दौड़- आत्मनिर्भरता हेतु विद्यार्थियों की दौड़ व शपथ संकल्प
-13 जनवरी – वंदेमातरम-स्वतंत्रता का मंत्र
-15 जनवरी -स्वदेशी खेल सत्र
-16 जनवरी -विद्यार्थियों द्वारा मीम बनाना
-17 जनवरी -परीक्षा व जीवन कौशल पर नुक्कड़ नाटक
-19 जनवरी – छोटे वीडियो एवं टेस्टिमोनियल बनाना
-20 जनवरी -स्टूडेंट एंकर-विद्यार्थी एवं अतिथि संवाद सत्र
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal