राजधानी को विकास की दिशा देने वाले लखनऊ के पूर्व सांसद भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहर के लोगों को राष्ट्र प्रेरणा स्थल की सौगात दी। क्रिसमस यानी बड़े दिन पर प्रधानमंत्री ने बसंतकुंज योजना में 65 एकड़ में बनाए गए शहर के चौथे बड़ा पार्क राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया। पार्क में ब्राॅस की 65 फीट ऊंची पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल विहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं लगाई गई हैं। रात में प्रोजेक्शन मैपिंग से रंग-बिरंगी लाइटों से प्रतिमाओं के कपड़ों का रंग बदलता है। पार्क को लोगों के देखने के लिए खोल दिया गया है। शहर में 300 एकड में बना जनेश्वर मिश्र पार्क, 108 एकड़ का अंबेडकर पार्क और 100 एकड़ में फैला लोहिया पार्क पहले से मौजूद है। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने दिसंबर 2022 में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निर्माण शुरू कराया था। 230 करोड़ की लागत से तीन वर्ष में पार्क बनकर तैयार हो पाया। रूट पर होने के कारण सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई व बाराबंकी के लोग भी पार्क का लाभ उठा सकेंगे। अब एलडीए प्रेरणा स्थल के संचालन, जनसभा व रैलियों की बुकिंग कराने की रूप रेखा तैयार करेगा। इसमें श्रेणी व किराया तय किया जाएगा। यहां शादी विवाह जैसे आयोजनों पर भी विचार किया जाएगा।

GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal