Thursday , December 25 2025

Ukraine के औद्योगिक केंद्र में विसैन्यीकृत क्षेत्र बनाने के लिए तैयार: Zelenskyy

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि वह रूस के साथ युद्ध समाप्त करने की योजना के तहत देश के पूर्वी औद्योगिक केंद्र से सैनिकों को वापस बुलाने के लिए तैयार हैं, बशर्ते मॉस्को भी क्षेत्र से पीछे हटे और यह इलाका एक विसैन्यीकृत क्षेत्र बन जाए, जिसकी निगरानी अंतरराष्ट्रीय बलों के हाथों में हो। जेलेंस्की के इस प्रस्ताव को डोनबास क्षेत्र के नियंत्रण को लेकर एक और संभावित समझौते के रूप में देखा जा रहा है, जो शांति वार्ता में प्रमुख अड़चन रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अमेरिका ने एक “मुक्त आर्थिक क्षेत्र” बनाने का प्रस्ताव रखा है, जिसे विसैन्यीकृत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जापोरिज़िया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के आसपास के क्षेत्र के लिए भी इसी तरह की व्यवस्था संभव हो सकती है, जो वर्तमान में रूस के नियंत्रण में है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com