Thursday , December 26 2024

“महायुति का संकल्प: सबका साथ, सबका विकास।”

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी सस्पेंस: एकनाथ शिंदे ने कहा, “महायुति गठबंधन एकजुट, कोई अड़चन नहीं”

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई बाधा नहीं है और गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है। उन्होंने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक को “सकारात्मक और फलदायी” बताया।

बैठक का सार

एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर अंतिम निर्णय मुंबई में होने वाली अगली बैठक में लिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया गया कोई भी फैसला उन्हें स्वीकार होगा।

‘लाडला भाई’ का बयान

शिंदे ने कहा, “मेरी भूमिका स्पष्ट है। महायुति में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई अड़चन नहीं है। ‘लाडला भाई’ मेरे लिए सबसे बड़ा खिताब है।”

महायुति की बैठक में कौन शामिल हुआ?

गुरुवार को अमित शाह और जेपी नड्डा की मौजूदगी में महायुति गठबंधन की पहली औपचारिक बैठक हुई। इसमें एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और अन्य नेता शामिल हुए।

मुख्यमंत्री बीजेपी से होने की संभावना

सूत्रों के अनुसार, बीजेपी मुख्यमंत्री पद पर दावा करेगी, जबकि शिवसेना और एनसीपी के नेताओं को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा। शनिवार को मुंबई में बीजेपी विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है।

देवेंद्र फडणवीस का बयान

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महायुति गठबंधन में किसी तरह की आंतरिक असहमति नहीं है और मुख्यमंत्री पद पर फैसला सामूहिक रूप से लिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com