Saturday , April 19 2025

“गलतियों से सीखो, सफलता के लिए मेहनत करो” – युवराज का कड़ा संदेश अभिषेक को

युवराज सिंह ने दी अभिषेक शर्मा को कड़ी चेतावनी, रन-आउट की गलती पर टोकते हुए कहा “दिमाग सही से लगाओ”

रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के दुर्भाग्यपूर्ण रन-आउट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और उनके मेंटर युवराज सिंह ने अभिषेक की इंस्टाग्राम पोस्ट पर अचानक आकर कड़ी चेतावनी दी।

लगभग दो महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले अभिषेक ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ 47 गेंदों में 100 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। बांग्लादेश के खिलाफ 128 रनों का पीछा करते हुए उन्होंने सात गेंदों में 16 रनों की तेज शुरुआत की, लेकिन दुर्भाग्यवश एक गलतफहमी के चलते साथी ओपनर संजू सैमसन के साथ हुई तालमेल में गड़बड़ी के कारण रन-आउट हो गए। संजू ने सिंगल लेने से मना कर दिया था, जबकि अभिषेक क्रीज़ से काफी दूर थे और तौहीद हृदोय के सीधा थ्रो ने उन्हें आउट कर दिया।

हालांकि, इस रन-आउट से टीम इंडिया पर कोई खास असर नहीं पड़ा क्योंकि सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या की तूफानी पारियों ने 12 ओवर में लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

मैच के बाद अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हर रन, हर गेंद–सब टीम के लिए,” और इसके साथ मैच की कुछ झलकियाँ भी साझा कीं।

युवराज सिंह ने उनकी इस पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए सख्त शब्दों में कहा, “बस, जब हम अपना दिमाग सही से लगाएंगे।”

युवराज का अभिषेक की पावर-हिटिंग में योगदान हालांकि, युवराज ने अभिषेक के अंतरराष्ट्रीय डेब्यू में शून्य पर आउट होने को “अच्छा” कहा था, लेकिन अभिषेक ने अपने अगले मैच में शतक के बाद अपने पंजाब सीनियर युवराज को इसका श्रेय दिया।

“मैंने उनसे कल बात की थी और उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन वो बहुत खुश थे जब मैं शून्य पर आउट हुआ। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है। मुझे लगता है कि वो मुझ पर उतना ही गर्व कर रहे होंगे जितना मेरी फैमिली।” अभिषेक ने BCCI.tv को बताया।

“मैं इस स्तर पर इसलिए खेल रहा हूँ क्योंकि उन्होंने मुझ पर बहुत मेहनत की है। पिछले दो-तीन सालों में उन्होंने मेरे क्रिकेट पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी मुझ पर कड़ी मेहनत की है,” अभिषेक ने आगे कहा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com