Saturday , September 21 2024

हजरतगंज में सड़क धंसने से मची अफरातफरी, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम की टीम जुटी मरम्मत में

लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज में शुक्रवार को कोतवाली मोड़ के पास अचानक सड़क धंसने से हड़कंप मच गया। पीडब्ल्यूडी की बनाई सड़क पर लगभग दो मीटर चौड़ा और तीन फीट गहरा गड्ढा बन गया। जब स्थानीय दुकानदारों ने इसकी जानकारी दी, तो नगर निगम, जलकल और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए।

अधिकारियों का कहना है कि सड़क के किनारे बनी नाली से पानी रिसने के कारण मिट्टी धंस गई, जिससे गड्ढा बना। जलकल की टीम ने इलाके को सुरक्षित बनाने के लिए बैरीकेडिंग करवा दी है और मरम्मत का काम भी शुरू कर दिया है।

नगर निगम के एक्सईएन किशोरी लाल के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई और तुरंत मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया। खोदाई के दौरान यह पता चला कि नाली का रिसाव ही सड़क धंसने का कारण था। नाली की मरम्मत के बाद सड़क को फिर से बनाया जाएगा। इस घटना से फिलहाल यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

एलयू रोड पर काम की धीमी रफ्तार से बढ़ी परेशानी

लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) रोड पर कुछ दिन पहले नाले के रिसाव के चलते मुख्य सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया था। तब से एक ही सड़क पर दोनों दिशाओं का ट्रैफिक चल रहा है, जिससे बार-बार जाम लगने की समस्या बनी हुई है। नगर निगम और लेसा के बीच तालमेल की कमी के कारण काम तेजी से आगे नहीं बढ़ पा रहा है।

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि लेसा से शटडाउन मिलने पर ही काम किया जा सकता है, इसलिए मरम्मत कार्य पूरा होने में एक महीने का समय लग सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com