यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। हाल ही में आयोजित सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों के लिए लिखित परीक्षा के बाद, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आंसर की जारी की थी, जिस पर अभ्यर्थियों ने अपनी आपत्तियां दर्ज कराई हैं। बोर्ड ने अब इन आपत्तियों की जांच शुरू कर दी है।
गुरुवार को आपत्तियां दाखिल करने की आखिरी तारीख है। इसके बाद, बोर्ड आपत्तियों का निवारण कर कटऑफ लिस्ट जारी करेगा। सूत्रों के अनुसार, कई अभ्यर्थियों ने परीक्षा के जटिल प्रश्नपत्र, गणित से अधिक सवाल पूछे जाने, और कुछ उत्तरों में त्रुटियों की शिकायत की है। 23 अगस्त को दूसरी पाली में आयोजित परीक्षा के कठिन प्रश्नों पर सामान्यीकरण की मांग की गई है, जबकि 30 अगस्त की दूसरी पाली में गणित के कुछ सवालों को लेकर भी आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं।
बोर्ड के अधिकारी इन सभी आपत्तियों की निष्पक्षता से जांच कर रहे हैं, ताकि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। उल्लेखनीय है कि बोर्ड ने परीक्षा को बिना किसी रुकावट के सफलतापूर्वक आयोजित किया है।
फिजिकल टेस्ट की संभावित तारीखें
कटऑफ लिस्ट जारी होने के बाद, स्वीकृत पदों के मुकाबले तीन गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इस संबंध में सूचना सितंबर के आखिरी सप्ताह में जारी हो सकती है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal