Thursday , September 19 2024

पीएम मोदी आज झारखंड से छह नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, तेज़ कनेक्टिविटी और उन्नत सुविधाओं का वादा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें देश के विभिन्न स्थानों के लिए रवाना होंगी, जो तेज़ गति, सुरक्षित यात्रा और यात्री सुविधाओं की नई श्रेणी के साथ कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी। रेल मंत्रालय के अनुसार, इन नई ट्रेनों के शामिल होने से वंदे भारत की बढ़ती फ्लीट अब 54 ट्रेन सेट से बढ़कर 60 हो जाएगी, जो 120 दैनिक सेवाओं के साथ 24 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 280 से अधिक जिलों को कवर करेगी। प्रधानमंत्री मोदी आज झारखंड के टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन से सुबह 10 बजे इन छह वंदे भारत ट्रेनों को रवाना करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह वंदे भारत पोर्टफोलियो लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसमें नई ट्रेन सेवाएं जुड़ती जा रही हैं, जिससे कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो रही है। ये ट्रेनें ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत स्वदेशी रूप से डिज़ाइन की गई हैं और यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करती हैं, जिससे यात्रा लक्जरी और कुशलता से परिपूर्ण हो रही है। जिन छह नए मार्गों पर ये ट्रेनें चलेंगी, वे हैं टाटानगर-पटना, ब्रह्मपुर-टाटानगर, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-वाराणसी, भागलपुर-हावड़ा और गया-हावड़ा।

रेल मंत्रालय ने बताया कि तेज़ गति, उन्नत सुरक्षा सुविधाओं और विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ भारतीय रेलवे अब यात्रा के नए मानक स्थापित कर रही है। यह भारतीय रेलवे के तेजी से हो रहे परिवर्तन का हिस्सा है, जिसमें वंदे भारत ट्रेन फ्लीट का विस्तार एक महत्वपूर्ण कदम है। वर्तमान में वंदे भारत ट्रेनों की 54 ट्रेन सेट वाली फ्लीट 36,000 से अधिक यात्राएं पूरी कर चुकी है और 3.17 करोड़ से अधिक यात्रियों को सफर का अनुभव करा चुकी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com