Friday , September 20 2024

सीएम योगी ने अटल आवासीय विद्यालय के नए सत्र का किया शुभारंभ, लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन लागू

सीएम योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में अटल आवासीय विद्यालयों के नए सत्र का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर राज्य के 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालयों का शैक्षिक सत्र 2024-25 शुरू होगा, जिसमें 6480 छात्र-छात्राओं को प्रवेश मिलेगा। पिछले साल, 11 सितंबर को पहले सत्र का उद्घाटन हुआ था, और इस साल श्रमिक और कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत शिक्षा प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री का यह ड्रीम प्रोजेक्ट राजधानी लखनऊ के अन्य प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले बिलकुल कमतर नहीं होगा।

ट्रैफिक में बदलाव: इस कार्यक्रम के चलते मोहनलालगंज में 12 सितंबर को सुबह 6 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक भारी वाहनों के आवागमन में बदलाव किया जाएगा। अटल आवासीय विद्यालय में गुरुवार को नए सत्र की शुरुआत की जाएगी, और इस दौरान कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के कारण ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा और कार्यक्रम स्थल के आस-पास वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी। डीसीपी ट्रैफिक के अनुसार, भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से जाने की अनुमति होगी। मोहनलालगंज और फुलवरिया रेलवे क्रॉसिंग की ओर से आने वाले भारी वाहन गोसाईंगंज और खुजौली की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन हरकंशगढ़ी से किसान पथ के जरिए कबीरपुर से होकर गुजरेंगे। इसके अलावा, पूरनपुर चौराहे से लेकर खुजौली चौराहे तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com