Thursday , January 9 2025

गणेश उत्सव पर दिल्ली के इन 10 मंदिरों में करें बप्पा के दर्शन

अगर आप दिल्ली या इसके आसपास के इलाकों में रहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको भगवान गणपति के ऐसे 10 प्राचीन मंदिरों (Ganesha Temples in Delhi) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका दर्शन आपको भी इस गणेश उत्सव (Ganesh Utsav Delhi) पर जरूर करना चाहिए। गणेशोत्सव के मौके पर यहां न सिर्फ जश्न का माहौल रहता है बल्कि आसपास के बाजारों की रौनक भी हर किसी का दिल जीत लेती है। आइए जानें।

1) सिद्धिविनायक मंदिर, प्रगति मैदान

सिद्धिविनायक मंदिर, दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध गणेश मंदिरों में से एक है। यह मंदिर प्रगति मैदान के पास स्थित है। इस मंदिर की स्थापना 1996 में हुई थी। यह मंदिर अपनी विशालता और भव्यता के लिए जाना जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन यहां खासतौर से भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है।

2) गणेश मंदिर, कनॉट प्लेस

कनॉट प्लेस में स्थित गणेश मंदिर, दिल्ली के सबसे पुराने गणेश मंदिरों में से एक है। इस मंदिर का निर्माण 18वीं शताब्दी में हुआ था। यह मंदिर अपनी ऐतिहासिकता के लिए जाना जाता है। यहां भी आम दिनों के मुकाबले गणेशोत्सव के दौरान ज्यादा रौनक देखी जाती है।

3) श्री गणेश मंदिर, चांदनी चौक

चांदनी चौक में स्थित श्री गणेश मंदिर, दिल्ली के सबसे व्यस्त बाजारों में से एक में स्थित है। इस मंदिर की स्थापना 19वीं शताब्दी में हुई थी। यह मंदिर अपनी प्राचीनता के लिए जाना जाता है। गणेश चतुर्थी के मौके पर आप यहां भी दर्शन कर सकते हैं।

4) श्री गणेश मंदिर, हौज खास

हौज खास में स्थित श्री गणेश मंदिर, दिल्ली के सबसे आधुनिक गणेश मंदिरों में से एक है। इस मंदिर का निर्माण 2000 के दशक में हुआ था। यह मंदिर अपनी आधुनिक वास्तुकला के लिए जाना जाता है। यहां भक्तों की भीड़ गणेश चतुर्थी के दौरान खासतौर से ज्यादा रहती है।

5) श्री गणेश मंदिर, पंजाबी बाग

पंजाबी बाग में स्थित श्री गणेश मंदिर भी दिल्ली के सबसे फेमस गणेश मंदिरों में से एक है। इस मंदिर की स्थापना 1980 के दशक में हुई थी। यह मंदिर अपनी लोकप्रियता के लिए जाना जाता है। गणेश उत्सव के दिनों में आप यहां भी दर्शन जरूर कर सकते हैं।

6) श्री गणेश मंदिर, वसंत विहार

वसंत विहार में स्थित श्री गणेश मंदिर, दिल्ली के सबसे शांत गणेश मंदिरों में से एक है। इस मंदिर की स्थापना 1990 के दशक में हुई थी। यह मंदिर अपनी शांति के लिए जाना जाता है। यहां भी आपको अच्छी-खासी रौनक देखने को मिल जाएगी।

7) श्री गणेश मंदिर, लाजपत नगर

लाजपत नगर में स्थित श्री गणेश मंदिर, दिल्ली के सबसे व्यस्त क्षेत्रों में से एक में स्थित है। इस मंदिर की स्थापना 1970 के दशक में हुई थी। आम दिनों में भी यह मंदिर काफी व्यस्त रहता है, लेकिन गणेश चतुर्थी के दिन आपको यहां खास इंतजाम देखने को मिल जाएंगे।

8) श्री गणेश मंदिर, करोल बाग

करोल बाग के श्री गणेश मंदिर में भी गणेशोत्सव के दिनों में काफी रौनक रहती है। इस मंदिर की स्थापना 19वीं शताब्दी में हुई थी। अपनी प्राचीनता के लिए यह मंदिर पूरे देशभर में फेमस है।

9) श्री गणेश मंदिर, जामा मस्जिद

दिल्ली के प्राचीन गणेश मंदिरों में जामा मस्जिद में स्थित श्री गणेश मंदिर भी काफी प्रसिद्ध है। इस मंदिर की स्थापना 1960 के दशक में हुई थी। दिल्ली के सबसे ऐतिहासिक क्षेत्रों में स्थित होने के कारण लंबे वक्त से यह लाखों-करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है।

10) श्री गणेश मंदिर, पहाड़गंज

पहाड़गंज का श्री गणेश मंदिर भी गणेशोत्सव के खास मौके पर भगवान गणपति के दर्शन करने के लिए बेस्ट है। 1970 के दशक में इस मंदिर की स्थापना हुई थी और आज भी यहां गणेश चतुर्थी के दिन खूब रौनक देखने को मिलती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com