मध्य प्रदेश में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल के लाल परेड मैदान में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ध्वजारोहण कर ओपन जीप में परेड की सलामी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगले 5 साल में मध्य प्रदेश का बजट दोगुना करने की दिशा में काम प्रदेश सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रेरणा लेकर चार मिशन युवा शक्ति मिशन, गरीब कल्याण मिशन ,किसान कल्याण मिशन और नारी सशक्तिकरण मिशन मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर से लागू करने जा रही है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि राज्य में 10 हजार करोड़ रुपए की लागत से 60 से अधिक नई इंडस्ट्रीज लगाई जा रही हैं। इनमें 17000 से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होंगे। आपको बता दें कि मुख्य परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के सहायक पुलिस आयुक्त भोपाल मयूर खंडेलवाल ने किया परेड में पुलिस बैंड समेत 17 टुकड़ियां शामिल रहीं।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal