Wednesday , January 8 2025

हिना खान से मिलने पहुंचे महाभारत के ‘अर्जुन’

ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल से फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वालीं एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ब्रेस्ट कैंसर को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर वह अपनी कैंसर जर्नी को लेकर आए दिन पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इसके साथ इंडस्ट्री में मौजूद उनके तमाम दोस्त भी उनसे मिलने पहुंच रहे हैं।

अब बारी शाहीर शेख (Shaheer Sheikh) है, जिन्होंने हिना का हाल-चाल पूछा है। महाभारत (Mahabharat Tv Serial) टीवी सीरियल फेम शाहीर ने हिना संग लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया है और अपने दिल की बात लिखी है।

हिना से मिले शाहीर शेख
बुधवार को शाहीर शेख ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने हिना के साथ लेटेस्ट फोटो शामिल रखा है और कैप्शन में कैंसर के खिलाफ हिना के हौसले को सलाम किया है। उन्होंने लिखा है-

आप मेरी अजीज दोस्त हो। मैंने हमेशा आपको लोगों को प्रेरित करने वाले काम करते हुए देखा है। लेकिन पिछले कुछ महीने में आपके धैर्य को देखकर मुझे आप पर काफी गर्व महसूस हो रहा है। आप काफी निडर और प्रचण्ड हो, आपके जज्ब की प्रशंसा करना मेरे लिए बड़ी बात है।

इस तरह से शाहीर ने हिना की कैंसर जर्नी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मालूम हो कि 28 जून को हिना खान ने सोशल मीडिया पर खुद के ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित होने का जानकारी दी थी। कुछ दिन पहले ये रिश्ता क्या कहलाता (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में हिना के ऑन स्क्रीन पति करण मेहरा ने भी हिना को लेकर पोस्ट किया था।

इस फिल्म में दिखेंगे शाहीर
जल्द ही शाहीर शेख का नाम छोटे पर्दे के उन अभिनेताओं में शुमार होने वाला है, जिन्होंने टीवी से सिल्वर स्क्रीन तक सफर तय किया है। दरअसल शाहीर के पास दो पत्ती (Do Patti) नाम की एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसका टीजर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। इस मूवी में उनके साथ कालोज और कृति सेनन जैसी अदाकाराएं भी नजर आएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com