साल 2018 में तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी स्टारर एक फिल्म रिलीज हुई थी नाम था ‘लैला मजनू’। उस दौरान फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। लेकिन ओटीटी पर रिलीज होने के बाद इसे कल्ट क्लासिक फिल्म का दर्जा दिया गया।
कब रिलीज होगी फिल्म
एक लीड एक्ट्रेस के तौर पर ये तृप्ति डिमरी की पहली फिल्म थी। अब ठीक इसके छह साल बाद मेकर्स ने दोबारा फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया है। फिल्म 9 अगस्त को सिनेमाघरों में वापसी करेगी। बुधवार को एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों शेयर कर इसकी जानकारी दी। एकता ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें फिल्म का पोस्टर,एक हैंड रिटन नोट जिसमें ये बताया गया है कि कौन-कौन से सिनेमाघरों में मूवी की स्क्रीनिंग होगी और कुछ बिहाइंड द सीन्स की झलकियां हैं।
एकता कपूर ने किया एलान
एकता ने लिखा, ‘पॉपुलर डिमांड पर लैला मजनू वापस आ रही है! आपके प्यार का आभार जिसने इसे छह साल बाद फिर से सिनेमाघरों में खींच लिया!देशभर के सिनेमाघरों में 9 अगस्त 24 को फिर से इसे रिलीज किया जा रहा है। टीम एलएम को बधाई।’ इसके साथ ही प्रोड्यूसर ने उन सिनेमाघरों की लिस्ट भी शेयर की जहां फिल्म दोबारा रिलीज होगी।
यूजर्स ने किया कमेंट
इस अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस और फॉलोअर्स पोस्ट पर अपनी खुशी जाहिर करने लगे। एक यूजर ने लिखा,”वाह, यह बहुत अच्छा है!” एक अन्य ने लिखा,”बेस्ट स्क्रिप्ट में से एक।”
लैला मजनू की कहानी मार्डन कश्मीर की कहानी कहती है जहां लैला (तृप्ति डिमरी का किरदार) और कैस (अविनाश तिवारी का किरदार) एक दूसरे से बहुत अधिक प्यार करते हैं, लेकिन पारिवारिक तनाव के कारण एक नहीं हो पाते हैं।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal