Tuesday , October 1 2024

एमपी: करोंद तक पहुंचेगी मेट्रो, बनेगा थ्री टियर ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम

करोंद चौराहे पर अब मेट्रो स्टेशन के निर्माण के साथ-साथ फ्लाईओवर और छह लेन सड़क की योजना को तेजी से अमल में लाया जा रहा है। सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बुधवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत करोंद चौराहे पर मेट्रो स्टेशन का स्थल निरीक्षण किया।

मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि करोंद को भोपाल के उपनगर के रूप में स्थापित करने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। यह परियोजना भोपाल की संपूर्ण अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव लाएगी और करोंद को एक व्यवस्थित क्षेत्र के रूप में स्थापित करेगी। 30 किमी रूट पर बनेगा ऑरेंज लाइन कॉरिडोर भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के प्रथम फेज में लगभग 30 किमी के ऑरेंज लाइन कॉरिडोर के तहत करोंद चौराहे पर मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इसमें दो भूमिगत स्टेशन (भोपाल जंक्शन एवं नादरा बस स्टैंड) और 14 एलेवेटेड स्टेशन शामिल होंगे। मेट्रो और फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को 4 वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य है।

फ्लाईओवर से पांच लाख लोगों को होगा लाभ करोंद चौराहे पर प्रस्तावित फ्लाईओवर से लगभग पांच लाख लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी। फ्लाईओवर और मेट्रो के निर्माण के बाद करोंद क्षेत्र को विश्व स्तरीय चौराहे के रूप में विकसित किया जाएगा। मिट्टी परीक्षण कार्य जारी ऑरेंज लाइन के सुभाष नगर से करोंद स्टेशन के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर पर मिट्टी परीक्षण का कार्य जारी है। जल्द ही अन्य कार्यों की शुरुआत की जाएगी, जिसमें 17 मीटर के पीयर का कार्य भी शामिल है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com