Wednesday , January 8 2025

कांवड़ यात्रा में नेमप्लेट का मुद्दा पहुंचा अमेरिका

यूपी में कांवड यात्रा के रूट पर खाने-पीने की दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के सरकार के फैसले पर अब तक बवाल छिड़ा है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने उसपर रोक लगा दी है। कोर्ट ने सरकार से जवाब भी मांगा है। इस बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के एक पत्रकार ने भी इसका मुद्दा उठाया, जिसपर अमेरिका ने उसे आईना दिखाया है।

क्या बोला अमेरिका?

दरअसल, अमेरिका में एक प्रेस वार्ता के दौरान पाक पत्रकार ने नेमप्लेट का मुद्दा उठाया था। जिसपर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा मार्गों में भोजनालयों पर ‘नेमप्लेट’ के कार्यान्वयन पर अंतरिम रोक लगा दी है, इसलिए अब वो वास्तव में प्रभावी नहीं हैं, जिसपर सवाल उठाया जाए।

हमने रिपोर्ट देखी है, अब कुछ लागू नहीं है…

  • ‘कांवड़ यात्रा में नेमप्लेट’ के बारे में एक पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने रिपोर्ट देखी हैं।
  • अमेरिकी प्रवक्ता ने कहा कि हमने ऐसी रिपोर्ट भी देखी हैं कि भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने 22 जुलाई को उन नियमों के कार्यान्वयन पर अंतरिम रोक जारी की है। इसलिए वे वास्तव में प्रभावी नहीं हैं।
  • इसके अलावा, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका ने सभी धर्मों के लिए समान व्यवहार के महत्व पर अपने भारतीय समकक्षों के साथ बातचीत की है।
  • उन्होंने कहा कि आमतौर पर कहें तो हम दुनिया में कहीं भी सभी के लिए धर्म और आस्था की स्वतंत्रता के अधिकार के लिए सार्वभौमिक सम्मान को बढ़ावा देने और उसकी रक्षा करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं और हमने सभी धर्मों के सदस्यों के लिए समान व्यवहार के महत्व पर अपने भारतीय समकक्षों के साथ बातचीत की है।

क्या था यूपी सरकार का आदेश?

दरअसल, यूपी सरकार ने आदेश दिया था कि कांवड यात्रा के रूट पर सभी खाने-पीने की दुकाने के आगे मालिक अपना नाम लिखेंगे। इसके बाद उत्तराखंड सरकार और मध्यप्रदेश के उज्जैन में भी इसी तरह का आदेश लाया गया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इन आदेशों पर अंतरिम रोक लगा दी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com