गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अभिनेत्री जयाप्रदा आज विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची और बाबा महाकाल के दर्शन किए। जयाप्रदा ने नंदी हॉल से भगवान का पूजन अर्चन और अभिषेक किया, उसके बाद नंदीजी के कानों में अपनी मनोकामना भी कहीं। बाबा महाकाल की पूजा अर्चना करने के बाद वे नंदी हॉल में बैठकर भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आई।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित अर्पित गुरु ने बताया कि उज्जैन प्रवास के दौरान अभिनेत्री जयाप्रदा श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करने पहुंची। उन्होंने भगवान का पूजन अर्चन करने के बाद उनका आशीर्वाद लिया और जय श्री महाकाल का उद्घोष भी किया।
भगवान के दर्शन करने के बाद जयाप्रदा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आई हूं। मैं बाबा महाकाल की अनन्य भक्त हूं, जब भी मौका मिलता है तो बाबा के दर्शन करने दौड़ी चली आती हूं। मुझे बाबा महाकाल पर पूर्ण विश्वास है, वही हमारा शुभ और मंगल करते हैं।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal