Wednesday , January 8 2025

अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कही बड़ी बात

इजरायल और गाजा के बीच लंबे समय से युद्ध जारी है। दोनों में से कोई भी युद्धविराम के लिए पहल करने को तैयार नहीं है। इस बीच अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल और गाजा के युद्ध को देखते हुए अपने मुस्लमानों को देने वाले संदेश का इस्तेमाल किया।

जो बाइडेन ने रविवार को मुसलमानों को ईद अल-अधा संदेश दिया। उन्होंने कहा, यह हमास और इजरायल के बीच युद्ध की भयावहता से पीड़ित नागरिकों की मदद करने का युद्धविराम समझौते सबसे अच्छा तरीका था।

बाइडेन ने आगे अपने इजरायल और हमास के युद्ध को लेकर कहा, ‘बहुत से निर्दोष लोग मारे गए हैं, जिनमें हजारों बच्चे भी शामिल हैं। परिवार अपने घरों से भाग गए हैं और उन्‍होंने अपने समुदायों को नष्ट होते देखा है। उनका दर्द बहुत बड़ा है।’

युद्धविराम समझौते को लेकर दबाव
जानकारी के लिए बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने इजरायल और हमास पर पिछले हफ्ते युद्धविराम समझौते को लिए औपचारिक रूप से स्वीकार करने के लिए दबाव डाला है, जिससे लड़ाई को शुरुआती छह सप्ताह के लिए रोका जा सकेगा। ये उन्होंने सुरक्षा परिषद के सदस्यों की तरफ से युद्धविराम को लेकर हरी झंडी दिखाने के बाद किया है।

इस्लामोफोबिया पर रोक लगाने का वादा
वहीं राष्ट्रपति जो बाइडेन ने म्यांमार में रोहिंग्या और चीन में उइगर सहित उत्पीड़न का सामना कर रहे अन्य मुस्लिम समुदायों के अधिकारों की वकालत करने की अपनी कोशिश पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘हम सूडान में भीषण संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान लाने के लिए भी काम कर रहे हैं।’ जो अप्रैल 2023 से देश की सेना और दुश्मन के बीच लड़ाई की चपेट में है। बिडेन ने इसके बाद अमेरिकी मुसलमानों से इस्लामोफोबिया पर रोक लगाने का भी वादा किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com